
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़
शिव विवाह पर वितरण किया गया मांगलिक आमंत्रण पत्र
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर – कोयलांचल बिश्रामपुर के सभी शिवालयों में महाशिवरात्रि के महापर्व पर देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक का सिलसिला धूमधाम से प्रातः काल से संध्या काल तक चलता रहा परंतु कूमदा स्थित तुरा मंदिर सेवा समिति ने भगवान शंकर का अनोखा बारात निकाली जिसमें हजारों की संख्या में लोग बाराती के रूप में सम्मिलित होकर झूमते नाचते विश्रामपुर गौरी शंकर मंदिर पहुंचे।
कूमदा मंदिर सेवा समिति के शिव भक्तों ने अनोखा पार्वती शिव विवाह का आमंत्रण प्रकाशित कर शिवभक्त तक पहुंचा कर भगवान शिव की बारात में सम्मिलित होने कि अपील की । शिव भक्तों ने आमंत्रण पाकर तूरा शिव मंदिर पहुंचे जहां से सभी नाचते गाते विश्रामपुर गौरी शंकर मंदिर पहुंचे। शुभ विवाह पत्रिका में शिव भक्तों को आमंत्रित करते हुए उल्लेख किया गया है की बरात 18 फरवरी को तुरा शिव मंदिर से श्री गौरी शंकर मंदिर प्रस्थान करेगी ।मंडप 16 फरवरी को हल्दी लेपन एवं संगीत कार्य क्रम होगा। 17 फरवरी को शुभ विवाह, 18 फरवरी को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शादीसंपन्न होगी। आमंत्रण पत्र ने गणेश कार्तिकेय की तरफ से आमंत्रण देते हुए आमंत्रण पारिका मे उल्लेख किया गया है कि “हल्दी है चंदन है रिश्तो का बंधन है ,हमारे माता-पिता की शादी के अवसर पर आपको आना है आप सभी का अभिनंदन है।” दर्शनाभिलाषी भगवान लक्ष्मी नारायण, ब्रह्मा सरस्वती एवं 33 करोड़ देवी देवता सम्मिलित है। इस आमंत्रण को पा कर कोयलांचल के हजारों की संख्या में शिवभक्त भोले भंडारी की बारात में भूत बेताल के साथ सम्मिलित होकर तूरा शिव मंदिर से संध्या 5:30 बजे बारात के साथ विश्रामपुर गौरी शंकर मंदिर पहुंचे। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शेष धार्मिक अनुष्ठान किए गए। इस आयोजन के सेवादारों में विनय तिवारी ,दीपक पाठक, मोहनलाल, संजू कुमार पासवान आदि शामिल थे। अंबिकापुर से आए कलाकार भगवान शंकर पार्वती सहित विभिन्न देवी देवताओं एवं भूत बेताल की झांकी के रुप में सम्मिलित हुए ।इस प्रकार महाशिवरात्रि पर्व पर कोयलांचल भगवान शंकर की भक्ति में डूबा रहा।












