
महाशिवरात्रि पर्व पर सिवनीकला में हुआ डांस प्रतियोगिता का आयोजन
बागबाहरा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राजीव गाँधी युवा मितान क्लब सिवनी कला के सदस्यों द्वारा शिव मंदिर के पास डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती माता के मूर्ति पर माल्यापर्ण तिलक गुलाल से पूजा अर्चना किया गया। इस डाँस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिले से आए प्रतिभागियों ने नशा मुक्ति अभियान, शिक्षा , स्वास्थ्य ऐसे थीम अपने अपने डाँस के माध्यम से अभिनय कर दिखाए ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति अशोक अग्रवाल, अध्यक्षता उत्तम राणा जनपद सभापति विशेष अतिथि के रूप में पंकज हरपाल, लोकेश्वर चंद्राकर, उमेश साहू, हरीश जैन, नानू सलूजा, जालिम खान,गिरवर साहू
आदि।
प्रतियोगिता का प्रथम ग्रुप डांस में संभर आर एन डांस ग्रुप , द्वितीय चंचल डांस ग्रुप झलमला, तृतीय टाइगर डांस ग्रुप बुंदेली विजेता हुई। वहीं युगल डांस का प्रथम कौशल लक्ष्मी पटेवा, द्वितीय नित्या शक्ति बागबाहरा, एवं तृतीय गोलू छोटू रहे । एवं एकल डांस पर प्रथम दुलार ध्रुव कवर्धा, द्वतीय गौरी विश्वकर्मा तृतीय जोहन साहू महासमुन्द विजयी रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नेतराम ध्रुव, ढालेंद्र साहू, नरेंद्र पारकर, हेमलता ध्रुव, धनेश पारकर,मानसिंग , राजू,एवन, हेमसिग , राकेश,पिंटू, पूणिमा, पल्लवी, खिलेश ,संजय, मिनताराम, किशन मुकेश, छोटू, फिंगेश्वर साहू आदि ग्रामीण जुटे रहे।