ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

पठान के आगे फुस्स हुई शहजादा, वीकेंड पर भी नहीं चला कार्तिक आर्यन का जादू

Shehzada Box Office Collection Day 3: 17 फरवरी को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में असफल होती नजर आ रही है। आज यानी की 20 फरवरी को शहदाजा को रिलीज हुई पूरे तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन पठान के आगे फिल्म शहजादा का कलेक्शन फुस्स होता नजर आ रहा है। 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान का जादू आज 26वें दिन भी फैंस के सिर पर चढ़कर उसकी सफलता की कहानी को बयां कर रहा है। तो वहीं फिल्म ‘पठान’ के आंकड़ों ने बड़ी फिल्मों के कई धमाकेदार रिकॉर्ड को चुटकियों में मसलकर रख दिया। कार्तिक के फैंस को फिल्म शहजादा से पूरी उम्मीद थी कि यह फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa) के मेजिक को भी बीट कर देगी। लेकिन अफसोस की बात कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी फैंस का दिल जीतने में नाकायाब होती नजर आई। रोहित धवन निर्देशित फिल्म शहजादा ने पहले दिन 6 करोड़ कमाए थे। शनिवार यानी की दूसरे दिन मूवी ने 6.65 करोड़ की कमाई की थी। जानिए 20 फरवरी को फिल्म शहजादा का कलेक्शन क्या रहा।पठान’ को रिलीज हुए एक महीना हो चुका है। 26वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। ‘पठान’ (Pathaan) ने चौथे रविवार यानी रिलीज के 26वें दिन 4.28 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इसी के साथ अब ‘पठान’ की कुल घरेलु कमाई 515.70 करोड़ रुपये हो गई है। तो वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 996 करोड़ रुपए हो गया है।भूल भुलैया 2 फेम एक्टर कार्तक आर्यन की फिल्म शहजादा की कमाई का ग्राफ नीचे जा रहा है। वहीं कुछ मेकर्स को उम्मीद थी की फिल्म वीकेंड पर कुछ कमाल दिखाएगी लेकिन ना तो शनिवार और ना ही रविवार को फिल्म की कमाई में कोई खास इजाफा हुआ। तीसरे दिन यानी संडे को मजह 7.30 करोड़ का बिजनेस कर पाई है। जिसके बाद फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन अब 19.95 करोड़ रुपये लगभग 20 करोड़ रुपए हो गया है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!