छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

नगरीय निकाय आमचुनाव 2021 : नगरीय निकाय निर्वाचन शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न 60 प्रतिशत से अधिक लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग

रायपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न : आम निर्वाचन के तहत 60 प्रतिशत से अधिक लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

248041 पुरूष ,240369  महिलाओं और तृतीय लिंग समुदाय से 15 मतदाताओं ने किया मतदान
बुजूर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की रही सक्रिय भागीदारी
नगरीय निकाय निर्वाचन 2021 के तहत आज सुबह 8 बजे से शाम के 5 बजे तक मतदान हुए। मतदान में सभी वर्ग के मतदाताओं-महिला,पुरूष एवं तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं की सहभागिता रही। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह ने निर्वाचन कार्य मे लगे प्रत्येक स्टेक होल्डर को इसके लिए बधाई दी उन्होने कहा निर्वाचन से जुड़े प्रत्येक कार्य में हमारे अधिकारी-कर्मचारी तत्परता, कर्तव्य निष्ठा और सजगता के साथ लगे रहे जिसके कारण निर्वाचन शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। उन्होन सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, मतदाताओं, एवं मीडिया के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। 
उल्लेखनीय है कि  4 लाख 88 हज़ार 425 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें से 2 लाख 48 हजार 41 पुरुष,2 लाख 40 हजार 369 महिला और 15 तृतीय लिंग समुदाय से रहे। आम चुनाव की अगर बात करें तो 15 नगरीय निकायों में मतदान का प्रतिषत  60.60 प्रतिशत रहा। कुल पुरूष मतदाताओं की संख्या  2 लाख  39 हजार 706 और महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 31 हजार 977 और तृतीय लिंग मतदाताओं के संख्या 14 थी। इसी प्रकार उप निर्वाचन का मतदान प्रतिषत 64.85 रहा जिसमें से   65.60 प्रतिषत पुरूष एवं 64.12 प्रतिषत महिलाओं ने मतदान किया, कुल 16728 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जिसमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 8335 और महिला मतदाताओं की संख्या 8392 और तृतीय लिंग मतदाताओं के संख्या 01 रही। दिव्यांग एवं बुजूर्ग मतदाताओं के लिए सभी मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी। उल्लेखनीय है कि 385 वार्डो में हुए चुनाव में 1393 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 370 वार्डो में हुए आम निर्वाचन में 1345 उम्मीदवार और उप निर्वाचन के 15 वार्डो में 48 उम्मीदवार चुनावी मैदान मे थे।  मतदान के बाद मतपेटियां स्ट्रांग रूम में 23 दिसम्बर तक सुरक्षित रहेंगी। 23 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी तथा परिणामो की घोषणा होगी। 

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

आमचुनाव के 15 नगरीय निकायों में चुनाव का प्रतिशत –

नगरीय निकाय निर्वाचन 2021 के तहत 15 नगरीय निकायों में आम निर्वाचन सम्पन्न हुआ। जिसमें नगरपालिक निगम भिलाई में 54.49 प्रतिषत, भिलाई-चरौदा में 64.17 प्रतिषत रिसाली में 62.14 प्रतिषत और बीरगांव में 64.23 , नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में 69.24 प्रतिषत षिवपुर चरचा में 64.63 प्रतिषत सांरगढ़ में 77.64 प्रतिषत जामुल में 73.10 प्रतिषत खैरागढ़ में 84.16 प्रतिषत और  नगर पंचायत में प्रेमनगर में 85.83 प्रतिषत नरहरपुर में 87.64 प्रतिषत कोंटा में 82.91 प्रतिषत, भैरमगढ़ में 78.65 प्रतिषत भोपालपटटनम में 84.63 प्रतिषत और मारो में  82.50 प्रतिषत  मतदान हुए।

 
  15 वार्डों में सम्पन्न उप चुनाव के मतदान प्रतिशत
इसी प्रकार उप चुनाव के तहत नगरपालिक निगम रायगढ़ में 58.94 प्रतिषत, बिलासपुर में 52.38 प्रतिषत, राजनांदगांव में 67.72 प्रतिषत, नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा में 81.67 प्रतिषत, बेमेतरा में 69.16 प्रतिषत ,कोण्डागांव में 88.65 प्रतिषत, नगर पंचायत उतई में 84.65 प्रतिषत, भानुप्रतापपुर में 90.42 प्रतिषत, बसना में 82.98 प्रतिषत, आमदी में 90.39 प्रतिषत, कुरूद में 87.50 प्रतिषत, मगरलोड में 89.42 प्रतिषत, और थानखम्हरिया में 77.34 प्रतिषत मतदान हुआ।
नरहरपुर में कोविड-19 मरीज ने पीपीई किट पहनकर किया मतदान
मतदान के लिए लोगो का काफी उत्साह देखा गया। कोविड-19 के एक मरीज ने भी नरहरपुर नगर पंचायत में पीपीई किट पहनकर मतदान किया। इस दौरान निर्वाचन आयुक्त के निर्देषानुसार सबसे आखिर में मतदाता ने मतदान किया। इस दौरान सभी कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किया गया। जिसके तहत मतदान दल के सभी सदस्यों ने भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से पीपीई किट पहना। कोविड-19 मरीज के मतदान के बाद मतदान केन्द्र को सेनेटाईज भी किया गया।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!