
कुम्मदा वर्क शॉप में घुस कर जबरन कबाड़ चोरी करने वाले दो आरोपियों को विश्रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुम्मदा वर्क शॉप में घुस कर जबरन कबाड़ चोरी करने वाले दो आरोपियों को विश्रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ विश्रामपुर – उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि प्रार्थी उजित राम पिता सुबरन राम निवासी ग्राम जयनगर जिला सूरजपुर सुरक्षा प्रभारी कुम्दा 7/8 खदान एसईसीएल विश्रामपुर ने एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बताया था कि मैं उजीत राम आ सुबरन रामज 51 वर्ष निवासी ग्राम ग्राम करवा थाना जयनगर जिला सूरजपुर का रहने वाला हूं। वर्तमान में एसईसीएल अंतर्गत कुम्दा सबरिया में सुरक्षा प्रभारी के पद पर पदस्थ होकर कार्यरत हूं। मैं अपनी ड्यूटी पर था कि शाम करीब 03:30 बजे कुम्मदा 7/8 वर्क शॉप में घुसकर एक व्यक्ति वहां रखे पुराने लोहा कबाड़ , मशीनों का पुराने पुर्जा को अपने मोटर साइकिल . में लीड कर भागने लगा तब मैं अपने साथियों के साथ उसे पीछा कर जी एच ऑफिस विश्रामपुर के पास पकडे पुछताछ करने पर अपना नाम सोनू सिंह निवासी शिवनंदनपुर का होना बताया है। मेरे साथ दिनेशपाण्डेय ,सरफराज आलम भी उसे पकड़ने में सहयोगी थे।
पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ़ धारा454,380,34 पंजीबद्ध कर आरोपी सोनू सिंह से पुछताछ किया तब उसने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा बताया कि 9.जून को मैं और तालाब पारा निवाशी तौफिक कबाड़ बीनने के लिए मोटरसाईकिल से 7/5 खदान गए थे घूमते-घूमते 7/8 खदान के वर्कशीप में घुस गए वहां एक पुराना लोहे का महीनी पुर्जा देखा जिसे हम दोनों मिलकर मेरे मोटर साइकिल पर रख तौफिक वहां से पैदल निकल कर चला गया। मैं भी निकलने लगा तभी वहां एसईसीएल सुरक्षा वाले मुझे देख लिए तब भागने लगा ये लोग पीक्षा करके मुझे जीएम ऑफिस विश्रामपुर के पास पकड़ लिए। पुलिस ने टीवीएस वाहन क्रमांক सी ओ 13 डी एफ 3944 सहित पुराना लोहे का मशीनी पुर्जा जप्त किया