ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब में AAP को बड़ा झटका, बठिंडा ग्रामीण से विधायक अमित रतन करप्शन के मामले में गिरफ्तार

AAP MLA Amit Ratan Kotphatta Bribe Case: पंजाब में आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। करप्शन खत्म करने का दावा करने वाली आप पार्टी के एक विधायक के करप्शन के मामले में ही गिरफ्तार किया गया है। दरअसर पंजाब की विजिलेंस ब्यूरो ने बठिंडा ग्रामीण से AAP विधायक अमित रतन कोटफत्ता को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। 16 फरवरी को विजिलेंस टीम ने विधायक के प्राइवेट पीए रिशम गर्ग को 4 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। हालांकि तब विधायक अमित रतन कोटफत्ता ने कहा था कि रिशम गर्ग से उनका कोई संबंध नहीं है। रिशम उनका PA नहीं है। जिसने भी रिश्वत ली है, उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिए। हालांकि इसके बाद विधायक का एक ऑडियो सामने आया था। जिसमें वो रिश्वत की बात करने सुनाई पड़े थे। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

आधी रात राजपुरा से गिरफ्तार किए गए आप विधायक

तब आप विधायक अमित रतन ने पुलिस प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। विधायक की इस दलील पर तब विजिलेंस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी। लेकिन इसके बाद घूस देने वाले सरपंच पति का एक ऑडियो सामने आया। जिसमें वो विधायक से रिश्वत पर बात करते सुनाई पड़ रहे हैं। ऑडियो सामने आने के बाद आप विधायक अमित रतन कोटफत्ता को बुधवार रात राजपुरा से गिरफ्तार किया गया।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

पीए और विधायक को आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ

मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम ने आप विधायक को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें बठिंडा ले गई है। वहां विजिलेंस ऑफिस में प्राइवेट PA और विधायक को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। मालूम हो कि 16 फरवरी को बठिंडा के सर्किट हाउस में विधायक के प्राइवेट PA रिशम सिंह ने महिला सरपंच के पति से रिश्वत की रकम ली तो विधायक कोटफत्ता गाड़ी से उतरकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!