ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नशे में धुत पटवारी की कार हुई अनियंत्रितः दो बाइक सवार को ठोकर मारकर गोदाम में जा घुसी, तीन घायल, भीड़ ने कर दी चालक की पिटाई

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले (Vidisha District) में नशे में धुत पटवारी (Drunk Patwari) ने दो बाइक सवार (Bike rider) को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार गोदाम में घुस गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये हैं। घायलों को उपचारार्थ अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार पटवारी मनीष दांगी और उनके एक साथी कार से रामलीला की ओर से विवेकानंद चौराहे की तरफ जा रहे थे, तभी दो बाइक सवारों को टक्कर मारी दी, जिससे एक बाइक पर सवार 3 लोगों में से दो को गंभीर चोट आई हैं। दोनों घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दूसरे बाइक सवारों को मामूली चोट आई हैं। दो बाइक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार एक गोदाम में घुस गई। गनीमत रही कि उस वक्त गोदाम में कोई भी मौजूद नहीं था अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।बताया जाता है कि एयरबैग खुलने के कारण कार सवार मनीष दांगी और उनके साथी चोटिल नहीं हुए। दुर्घटना के तुरंत बाद वहां लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया और उन्होंने पटवारी की जमकर धुनाई कर दी। बाद में मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड के हवाले कर दिया गया। बताया जाता है कि पटवारी नशे में धुत था और कार में शराब की बोतल भी मिली है। दुर्घटना के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी आशुतोष सिंह, टीआई कोतवाली थाना ने दी।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!