
सरकारी दफ्तरों में प्रवर्तन निदेशालय की जांच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कसा तंज, कहा -हसीन संयोग और बेहद हसीन प्रयोग
रायपुर।CG News : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के महाधिवेशन से पहले नेताओं के घरों के बाद कई सरकारी दफ्तरों में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच पर सीएम भूपेश बघेल( Chief minister bhupesh baghel) ने तंज किया है
बता दें कि सोमवार ( monday) को ईडी की कई टीमों ने कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर जांच की थी. यह जांच दो दिनों तक चली. इसके बाद टीमों ने नवा रायपुर स्थित इंद्रावती भवन( indravati bhavan) में श्रम विभाग, जीएसटी भवन और पर्यावास भवन में पर्यावरण संरक्षण मंडल में दबिश दी. इस दौरान बड़े पैमाने पर दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
मुख्यमंत्री ने लगाए थे आरोप
कांग्रेस ने छापे की क्रोनोलाजी को बताया और आरोप लगाया कि जिन नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह और उनके प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह के खिलाफ शिकायत की थी, उन पर यह कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा कि आखिर आरपी सिंह और विनोद तिवारी पर छापे मारने का क्या मतलब है। विनोद तिवारी ने आय से अधिक संपत्त्ति के मामले में डा रमन की शिकायत की थी। वहीं, आरपी सिंह ने अमन सिंह की शिकायत की थी।