
नगर के युवाओं का स्वयंसेवी संस्था मॉर्निंग मॉर्निंग वॉक समूह नी मेगा कैंप स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

6230 रू का टेस्ट 1999 रुपए में लोगों ने आयोजन समिति को धन्यवाद दिया
बिश्रामपुर / संत रविदास जयंती एवं माघ पूर्णिमा के अवसर पर स्वास्थ्य के प्रति समर्पित युवाओं का स्वयंसेवी संस्था मॉर्निंग वॉक समूह द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगर के असंख्य जनों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षणलाभ लिया
इस संबंध में जानकारी के अनुसार नगर के मध्य स्थित मनोज गोयल के निवास पर युवाओं का स्वयं सेवी संस्था मॉर्निंग वॉक द्वारा संत रविदास जयंती एवं माघ पूर्णिमा के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का रियायती दर पर आयोजन किया गया ।जिसमें डॉ लाल पैथ लैब के क्षेत्रीय संचालक प्रभात रंजन सिंहा” पप्पन” द्वारा 50 फ़ीसदी रियाती दर ऑफर के साथ ऑल बॉडी टेस्ट सहित शुगर ,थायराइड, कोलेस्ट्रॉल ,रिपीट प्रोफाइल, हिमोग्लोबिन सहित विभिन्न परीक्षण 50% छूट के साथ रियायती दर पर टेस्ट किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में मॉर्निंग वॉक समूह के मार्गदर्शन में नगर के अधिकांश लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया ।इस संबंध में मॉर्निंग वॉक समूह के शशि नानहू , रामचंद्र गोयल मनोज, वीरेश सिंह, रामा शंकर पांडे ,रामरतन मित्तल ने बताया कि आज मनुष्य अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा ही लापरवाह हो गया है। लापरवाही के कारण लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं और अपना आय का अधिकांश घन परिवार के स्वास्थ्य लाभ उठाने पर खर्च कर देता है परंतु वह मॉर्निंग वॉक नहीं कर सकता। जिस कारण से कई बीमारियां अपनी चपेट में ले लेती है जिससे लोग विभिन्न लैब व चिकित्सालयों का चक्कर काटने लगते हैं जहां से आर्थिक लूट प्रारंभ हो जाती है इन्हीं लूट से बचने के लिए हम लोगों ने डॉ लाल पैथ लैब के क्षेत्रीय संचालक प्रभात सिन्हा पप्पन से संपर्क कर विश्रामपुर में स्वास्थ्य शिविर लगाने का आग्रह किया था जिस पर श्री सिन्हा ने सहर्ष स्वीकार करते हुए आज स्वास्थ्य शिविर लगाया जिसमें लोगों ने सुपर 4 पेकेज 6230 रुपए का 1999 में सुपर 3 पेकेज 4750 रू का 1799रू में सुपर 2 पेकेज 3610 रू का1199 रू में सुपर 1 पेकेज 2700 रू का 999 में रुपए की रियायती दर पर स्वास्थ्य परीक्षण का लोगो ने लाभ लिया। इस अवसर पर डॉ लाल पैथ लैब स्वास्थ्य सेवा शिविर लगाने वाले प्रभात रंजन सिन्हा ने यह भी ऐलान किया कि यदि मलिन बस्तियों, झुग्गी झोपड़ियों, सुदूर क्षेत्रों जहां पर लोगों का स्वास्थ्य न पहुंचा हो उसके लिए हम निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेंगे हमारी संस्था इसके लिए तत्पर है। हम चाहेंगे कोई भी स्वयंसेवी संस्थाएं शिविर का आयोजन करें। हम अपनी टीम के साथ सेवा देने के लिए तैयार बाहरहाल इस आयोजन में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ लिया कुछ ऐसे भी मरीज लोग आए जो परीक्षण कराने में असमर्थ है उन्हें निशुल्क परीक्षण किया गया किया
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]










