बॉलीवुड के जाने-माने गीतकार इन दिनों अपने बयान के कारण खूब चर्चा में हैं। अभी हाल में दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में आयोजितजावेद अख्तर फैज फेस्टिवल 2023 में शिकरत करने गए थे। जहां उन्हें पाकिस्तान के दिग्गज कलाकारों ने सिर-आंखों पर बिठाया था लेकिन जावेद अख्तर ने अपने बयान से पाकिस्तान को उन्हीं के घर में घुसकर धोया था और भारत में जमकर वाहवाही बटोरी थी। वहीं इस बात को अभी ज्यादा दिन भी नहीं हुए है कि जावेद अख्तर ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ी बात बोली है। जिसके बाद जावेद अख्तर एक बार फिर सुर्खियों में आ चुके हैं।
पाकिस्तान, हिंदू राष्ट्र समेत अन्य मुद्दों पर रखी अपनी बात
जावेदअख्तर नेअपना हालिया बयान एबीपी नेटवर्क के खास कार्यक्रम में दिया है। गीतकार ने इस मौके पर पाकिस्तान, हिंदू राष्ट्र, असामानता समेत अन्य मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी।
हिंदू राष्ट्र पर बोले- दुनिया नहीं बना सकी तो आप क्या बना लेंगे?
जावेद अख्तर ने टीवी चैनल के इस स्पेशल कार्यक्रम में कहा
पाकिस्तान में आज अहमदिया मुसलमान नहीं है, शिया भी मुसलमान नहीं हैं। बंटवारे के बाद सभी मुस्लिम थे, वहां रिजेक्शन जारी हैं। आज हम भी वो ही कर रहे हैं जो उन्होंने 70 साल पहले किया। आप हिंदू राष्ट्र नहीं बना सकते। वो नहीं बना सके, दुनिया नहीं बना सकी तो आप क्या बना लेंगे? ये बात आपकी समझ में नहीं आ रही है?
जिन्होंने धर्म के आधार पर राष्ट्र बनाया है, उन्हें देख लीजिए
जावेद अख्तर ने आगे कहा
कुछ लोगों को संविधान मंजूर नहीं है। न्यूज पेजर में तो पढ़ रहे हें इसको हिंदू राष्ट्र बनी ही देना है, कुछ लोग ऐसा करते हैं। जावेद ने आगे कहा मैं नहीं जानता हिंदू राष्ट्र क्या होता है ? धर्म के आधार पर बना राष्ट्र क्या होता है, मैं नही जानता। जिन्होंने धर्म के आधार पर राष्ट्र बनाया है, उन्हें देख लीजिए।