
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पलामू- पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहमदगंज थाना क्षेत्र के भीम चुल्हा के पास से पांच अपराधी नीरज चन्द्रवंशी,अंकु सिंह,विशाल चन्द्रवंशी,सूरज कुमार, राजन पासवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार । गिरफ्तार पांचो अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियो के पास से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा,तीन गोली,एक अपाची बाइक,आईफोन समेत 6330 रुपये नकद बरामद किया है । पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पाटन में एक सीएसपी से लूटपाट की घटना, पोलु हत्याकांड में भी विशाल चन्द्रवंशी की संलिप्तता थी जिसमे विशाल आठ महीने जेल में भी रहा । वही लेस्लीगंज थाना क्षेत्र से अपाची बाइक की चोरी की घटना , नावाजयपुर थाना क्षेत्र से ज्वेलरी दुकान ने लूट पात की घटना समेत अन्य घटनाओं में गिरफ्तार पांचों अपराधियो की संलिप्तता है ।












