
CG NEWS : हाथियों ने फिर खेला खूनी खेल, दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप
सरगुजा। CG NEWS: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में हाथियों का खूनी उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। वन्य अमला हाथियों के मतवालेपन को काबू करने का भरसक प्रयास कर रहा हैं बावजूद हाथियों का दल हर दिन जनधन की हानि कर रहा हैं। ताजा मामला सरगुजा जिले के अम्बिकापुर का हैं जहां हाथियों ने दो ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया हैं।
जानकारी के मुताबिक़ अम्बिकापुर के ग्रामीण क्षेत्रो में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए दो लोगो को पैरो तले रौंद दिया हैं। इस घटना में दोनों की ही मौत हो गई। पहली घटना केपी अजिरमा क्षेत्र का हैं जबकि दूसरी घटना केरता में सामने आई हैं। दोनों ही जगहों पर हुए हाथियों के हमले से दोनों ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई।
वही इस घटना की सूचना पाकर वन्य अमले के साथ क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रीतमराम भी मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों से भेंट की। विधायक ने वन विभाग को हाथियों को काबू करने और क्षेत्र में व्यापक तौर पर जनजागरूकता के प्रसार के सख्त निर्देश दिए हैं। एक ही दिन में दो-दो मौतों से वन विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ हैं।