
पहलवान रामानंदन सिंह यादव स्मृति दंगल प्रतियोगिता 8 अगस्त को
पहलवान रामानंदन सिंह यादव स्मृति दंगल प्रतियोगिता 8 अगस्त को
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -अपने जमाने के मशहूर पहलवान स्वर्गीय रामानंद सिंह यादव के स्मृति में आयोजित होने वाला दंगल प्रतियोगिता 8 अगस्त को नागपंचमी पंचमी के दिन आयोजित किया गया है।
स्वर्गीय रामानंद सिंह यादव गिरधारी पहलवान के याद में पिछले 27 वर्षों से दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है ।इस वर्ष भी स्वर्गीय स्वर्गीय गिरधारी पहलवान परिजनो द्वारा 27वॉ दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें कोयलांचल सहित अन्य जिलों के पहलवानों को आमंत्रित किया गया है । प्रति वर्ष नाग पंचमी के दिन होने वाला उक्त प्रतियोगिता 8 अगस्त को 4 बजे से कुश्ती का शुभारंभ बजरंगबली के ध्वजारोहण के पश्चात किया जाएगा ।स्वर्गीय गिरधारी पहलवान के पुत्र एवं श्रमिक नेता मंगल सिंह यादव एवं नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव ने कार्यक्रम के संबंध में बताया कि 8 अगस्त के दोपहर 4 बजे से चोपड़ा कॉलोनी स्थित मिनी स्टेडियम में पहलवानों का दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें पहलवानों के अतिरिक्त यदि कोई उत्साहित युवक अपनी कुश्ती दंगल में कौशल का प्रदर्शित करना चाहता है तो उसे इस दंगल में आत्मीय स्वागत है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भारतीय प्राचीन इस कला को देखने के लिए अपील की है।