
कोरोना संक्रमण काल में जिला प्रशासन के दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतिफल है आईसीयू
जल्द जिले को मिलेगा आइसीयू का तोहफा
आइसीयू निर्माण कार्य अंतिम चरण में,छह बेड का बन रहा है आइसीयू
लातेहार :- राज्य समेत पूरे देश में कोरोना संक्रमण के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया है। सरकारी या निजी अस्पताल की व्यवस्थाऐं पूरी तरह से चरमाराती दिख रही है। वही लातेहार सदर अस्पताल में कोरोना काल में अत्यत्त गंभीर मरीजों के लिए जीवन की संजीवनी तैयार की जा रही है। सदर अस्पताल में आइसीयू निर्माण कार्य लगभग तेज गति से चल रहा है,जल्द ही लोगों की जीवनदायनी आइसीयू निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा।
जिला प्रशासन की दृढ़ इच्छा शक्ति का प्रतिफल है सदर अस्पताल में आइसीयू का निर्माण
कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधा की बात करें तो पूरी दुनिया में स्वास्थ्य सुविधा चरमराती हुई दिखायी पड़ रही है। लेकिन लातेहार जिला जहां कोरोना काल में कम संसाधनों के बावजूद भी जिला प्रशासन की दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण स्वास्थ्य सुविधा पूर्ण रूप से विकसित हो रही है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य संबधित हर सुविधा बड़ी आसानी से मिल जा रही है। वही उपायुक्त समेत पूरे जिला प्रशासन की टीम के सार्थक प्रयास का नतीजा ही है कि सदर अस्पताल में आइसीयू निर्माण कार्य पूरी गति से आरंभ है। अनुमानत आइसीयू निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच गया है।
सदर अस्पताल में आइसीयू निर्माण जिलेवासियों के लिए होगा वरदान
जिले के सदर अस्पताल में ऐसे व्यक्त में आइसीयू का निर्माण कार्य पूर्ण होगा जब यहां के लोगांें को बहुत जरूरी है। ऐसे तो आइसीयू की सुविधा रांची समेत अन्य बड़े शहरों के अस्पतालों में होती है,लेकिन वर्तमान समय में यह सुविधा लोगों को मिलना काफी मुश्किल भरा हो गया है। कोरोना संक्रमण के दौर में मरीजों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ा है। ऐसे में सदर अस्पताल में आइसीयू आरंभ होने से जिलेवासियों के जीवन के लिए वरदान साबित होगा।
आईसीयू संचालन को लेकर दिया गया कर्मियों को किया जा रहा है प्रशिक्षित
सदर अस्तपाल में बन रहे आइसीयू के सफल संचालन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने का कार्य आरंभ हो गया है। उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा आइसीयू संचालन के लिए प्रशिक्षण को लेकर सूची सौंपी गयी थी। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
छह बेड का होगा आइसीयू
जिला प्रशासन के सार्थक पहल से सदर अस्पताल में आइसीयू का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। सदर अस्पताल में बन रहे आइसीयू कुल छह बेड का होगा।
अजय सिन्हा प्रदेश प्रमुख झारखंड
 
				 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													









