
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
विस बजट सत्र : हंगामे के बीच 4143 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित
रायपुर । विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच सदन में 4143 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित हो गया है। अनुपूरक बजट पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
बता दें कि, आज सदन की शुरुआत होते ही विपक्ष ने कई मुद्दों को लकेर हंगामा शुरू कर दिया था। इस हंगामे के चलते सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दी गई थी। हंगामा करने वाले विधायकों को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद विस उपाध्यक्ष ने भाजपा विधायकों का निलंबन समाप्त कर दिया और कार्यवाही फिर से शुरू की गई। भाजपा के सदस्यों ने गर्भगृह में प्रवेश कर नारेबाजी की थी। बीजेपी विधायकों के अलावा जनता कांग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा भी गर्भ गृह में नारेबाजी कर रहें थे।