
सीईओ जीआर मरकाम ने छैलडोंगरी व कांडेकेला में पीएम आवास कार्यों का किया निरीक्षण, शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम ने छत्तीसगढ़ के दूरस्थ ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और समयसीमा में आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिए। गोहरापदर में समीक्षा बैठक भी ली।
गरियाबंद, 11 मई 2025।जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीआर मरकाम ने विकासखंड मैनपुर के दूरस्थ वनांचल ग्राम छैलडोंगरी एवं कांडेकेला का दौरा कर प्रधानमंत्री आवास योजना (वर्ष 2024-25) के तहत स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधूरे और अप्रारंभ आवासों को शीघ्र प्रारंभ कर निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए।
श्री मरकाम ने हितग्राहियों से सीधा संवाद कर निर्माण की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि सभी पात्रों को समय पर योजना का लाभ मिले, यह शासन की प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे:
-
सहायक अभियंता
-
सरपंच, सचिव
-
रोजगार सहायक
-
आवास मित्र
-
स्थानीय ग्रामीणजन
इसके पश्चात ग्राम गोहरापदर में आयोजित समाधान शिविर में शामिल होकर उन्होंने विभिन्न विभागों में प्राप्त लंबित आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की और प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु निर्देश जारी किए।
मरकाम ने बैठक लेकर पीएम आवास के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और कहा कि आगामी बरसात से पहले सभी आवास पूर्ण हो जाएँ, यह सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने मनरेगा और पीएम आवास योजना से जुड़े तकनीकी सहायक, सचिव और आवास मित्र को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।