
शराब पीकर बार-बार आत्महत्या का प्रयास करने वाला दुर्गा सिंह तीसरी बार आत्महत्या करने में सफल
शराब पीकर बार-बार आत्महत्या का प्रयास करने वाला दुर्गा सिंह तीसरी बार आत्महत्या करने में सफल
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -उक्त संबंध में जानकारी के अनुसार विश्रामपुर पुलिस थाना में वृंदावन पिता स्वर्गीय मनोहर सिंह जाति गोड़ सा. कुरूवां ने पुलिस को बताया कि भाई दुर्गा सिंह पिता स्वर्गीय मनोहर सिंह जाति गोड़ उम्र 27 वर्ष शराब पीने का आदी था जो हमेशा रात्रि में शराब पीकर देर से आता था पत्नी से झगड़ा विवाद करता था कल 16 अप्रैल को रात्रि 11 बजे शराब पीकर झगड़ा विवाद किया था तथा समूह में लोन लिया था जिसे नहीं पटा पटा रहा था जिस कारण परेशान था जो आज 17 अप्रैल को प्रातः 6:30 बजे घर के पीछे कटहल पेड़ में ओढनी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 33 /24 धारा 174 जा फौ कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही कर पीएम के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया है। बताया जाता है कि मृतक इससे पहले भी दो बार आत्महत्या करने का प्रयास किया था आज यह तीसरी बार में सफल हो गया।