
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
CM भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, लाइट मेट्रो सेवा की घोषणा, नवा रायपुर से दुर्ग तक चलेगी मेट्रो…
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई बड़ी घोषणाएं की है. इसमें बेरोजगारी भत्ता 2500 रूपये का ऐलान किया है. निराश्रित पेंशन की राशि 350 से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है.
- जांजगीर में नई मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा
- पेंशन की राशि साढ़े 300 से बढ़ाकर 500 किया जाएगा.
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मासिक मानदेय बढ़ाकर 6.5 हजार से 10 हजार
- सहायिकों का मानदेय 3.5 से 5 हजार बढ़ाया गया
- 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम है, उन्हें 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता की घोषणा
- आंगनबाड़ी कार्रकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढ़ाकर 10 हजार
- आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3550 से बढ़ाकर 5 हजार
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि चार साल पहले छत्तीसगढ़ी महतारी की सेवा का मौक़ा मिला था. जानता कि अपेक्षाओं पर खरा उतरना हमारा लक्ष्य था. आज ख़ुशी है कि हम जनता की उम्मीदों पर खड़े उतरे हैं.
भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता से किए वादों को तमाम बाधाओं के बीच पूरा करने पर हम अडिग रहे. भूपेश बघेल ने कहा कि ख़रीफ़ 2019 से लेकर अब तक सोलह हज़ार करोड़ से अधिक राशि खातों में भेजी जा चुकी है.
भूपेश बघेल ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को हमने मज़बूत बनाने का काम किया. चार सालों के हमारे कामों को राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ी मॉडल के रूप में पहचान मिली है.