
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम आवास योजना के तहत हितग्राही को कराया गृह प्रवेश
जशपुर के दोकड़ा गांव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी को पक्के मकान की चाबी सौंपी। हितग्राही संतु चक्रेस बोले – अब नहीं रही चिंता।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दोकड़ा में पीएम आवास योजना के लाभार्थी को गृह प्रवेश कराया
संतु चक्रेस को सौंपी गई चाबी, बोले – अब चिंता से मिली मुक्ति
कांसाबेल, रायपुर | 22 मई 2025| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड के ग्राम दोकड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत हितग्राही संतु चक्रेस को उनके नव-निर्मित पक्के मकान की चाबी सौंपी। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं संतु चक्रेस को गृह प्रवेश करवाया।
संतु चक्रेस ने मुख्यमंत्री को बताया कि पहले वे कच्चे मकान में रहते थे, जिससे बरसात और गर्मी के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब पक्के घर मिलने से उन्हें और उनके परिवार को राहत मिली है। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा,
“अब हमें चिंता से मुक्ति मिल गई है।”
-
ग्राम दोकड़ा में पीएम आवास योजना के तहत हितग्राही को मिला पक्का घर
-
मुख्यमंत्री ने चाबी देकर गृह प्रवेश कराया
-
हितग्राही ने जताया आभार: “अब नहीं रही किसी मौसम की चिंता”
-
सरकार की मंशा – हर गरीब को पक्का मकान
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक जरूरतमंद को आवास उपलब्ध हो और कोई भी परिवार बिना छत के न रहे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र परिवारों को आवास उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।