
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिवार संग मनाई होली
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिवार संग मनाई होली, ट्वीट कर कहा- सब अपने परिवार के साथ ख़ुशियां बांटें
रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देशभर में होली की खुमारी है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई स्थित अपने घर परिवार संग होली मनाई। इस दौरान सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा, एक-दूसरे को रंगने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। मेरे नन्हे दोस्त और हम सबकी तरफ़ से आपको शुभकामनाएं। सब अपने परिवार के साथ ख़ुशियां बांटें।
एक दूसरे को रंगने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है.
एक दूसरे को रंगने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है.
मेरे नन्हे दोस्त और हम सबकी तरफ़ से आपको शुभकामनाएँ.
सब अपने परिवार के साथ ख़ुशियाँ बाँटें. pic.twitter.com/WJOck042iw— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 8, 2023
उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें सीएम बघेल होली की बधाई देकर अपनी पत्नी को रंग लगाया और परिजनों के साथ होली मनाई।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को रंगों के पर्व होली की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। होली की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि होली उत्साह और उमंग का त्यौहार है।
होली के दिन ऊंच-नीच, छोटे-बड़े, जात-पात से परे सभी लोग आपसी स्नेह के रंग में सराबोर नजर आते हैं। यह लोगों के बीच खुशियां बांटने और आपसी भाईचारा और सौहार्द्र को मजबूत बनाने का दिन है। उन्होंने सभी लोगों से सौहार्द्रपूर्ण तरीके से सुरक्षित होली मनाने की अपील की है।