छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

फरसरा ग्राम में नवीन धान खरीदी केंद्र जनक ध्रुव एवं श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर के हाथों शुभारंभ

फरसरा ग्राम में नवीन धान खरीदी केंद्र जनक ध्रुव एवं श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर के हाथों शुभारंभ

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

प्रदेश खबर – जिला ब्यूरो चीफ / उज्जवल राम सिन्हा/जिला गरियाबंद अंतर्गत मैनपुर विकासखंड के ग्राम फरसरा में आज दिनांक 02-01-2023 को नवीन धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री जनक ध्रुव जी रहे एवं मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर जी रहे इस उदघाटन समारोह में तीन पंचायत के पांच गांव सभी किसान मजदूर महिला पुरुष हजारों लोग उपस्थित रहे और माननीय अतिथियों गर्मजोशी से बाजा गाजा के साथ आत्मीय स्वागत किया गया और आतिश बाजी भी किया गया और पूजा अर्चना करके पश्चात मुख्य अतिथि महोदया एवं अध्यक्ष महोदय के द्वारा फीता काटकर धान खरीदी शुभारंभ किया गया फिर सभी को मंचासीन कर सभी अतिथियों को फूल माला गुलदस्ता बैच लगाकर स्वागत किया गया एवं आए हुए सभी सम्माननीय जनों को भी स्वागत सम्मान किया गया उद्बोधन की कड़ी में माननीय जिला पंचायत महोदया ने कहीं की फरसरा में धान खरीदी केंद्र की सख्त जरूरत थी जो कि आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने किसानों की मांग को पूरा किया जिससे किसानों मजदूरों में उत्साह देखी जा रही है फरसरा गांव में गाय गौठान एवं महिलाओं को यह कहा गया कि वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर बेचा जाए जिसमें से महिलाओं को और लाभ मिलेगीऔर हमारे भूपेश सरकार ने 2रूपये किलो में गोबर खरीद रहे हैं उसका पूरा श्रेय भूपेश बघेल जी को जाता है कहीं और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया उद्बोधन की अगली कड़ी में अरुण सोनवानी , धनसिंह मरकाम, सेवन पुजारी जी ,श्रीमती ललिता यादव ,श्रीमती सरस्वती नेताम, यशवंत मरकाम ने सभी मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया तत्पश्चात आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री जनक ध्रुव ने अपने भाषण में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बैठे भूपेश बघेल जी की सरकार किसान हितैसी सरकार है भाजपा की रमन सरकार पिछले पन्द्रह साल से प्रदेश में राज किया परंतु उन्होंने किसानों की समस्या को दूर करने में विफल रही परंतु तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार ने किसानों के हित में कार्य करते हुए सर्वप्रथम किसानों का कर्जा माफ किया छत्तीसगढ़ के किसानों धान में वृद्धि कर आज 2640 रुपए के दर पर धान खरीदी जा रही है नरवा गरवा घुरवा बाड़ी जैसे योजना छत्तीसगढ़ में लागू किया और लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है और फरसरा नवीन धान खरीदी केंद्र जो पिछले कई वर्षों से लगातार मांग की जा रही थी जो आज छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री एवं गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री आदरणीय श्री अमरजीत भगत के सहयोग से आज खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को माननीय मंत्री अमरजीत भगत जी को कोटि-कोटि धन्यवाद एवं बहुत-बहुत बधाई तथा नए साल 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं दीजिए और ध्रुव जी के उद्बोधन से खुश होकर सभी अतिथियों एवं किसानों ने भी प्रदेश की सरकार की तारीफ करते हुए जमकर नारेबाजी किया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से धनसिंह मरकाम, अरुण सोनवानी, महेश्वर बघेल, सेवक पुजारी ,श्रीमती ललिता यादव ब्लॉक अध्यक्ष, श्रीमती सरस्वती नेताम सभापति ,श्रीमती भूमिलता यादव ,श्रीमती नवीन मरकाम, श्रीमती वेदमती ,कपिल जनपद सदस्य गण । एवं टीकम सिंह माझी रामप्रसाद नेताम, मदन कपिल ,धनवती सोम पानोबाई सोरी ,भुजबल नागेश सरपंच गण, राजेंद्र मरकाम ,चेतन सोरी ,पुनीत नागेश ,सुरेश बघेल, अभिराम ,कमलु मरकाम, प्रेमलाल सोरी, रायसिंह सोरी ,रूपसिंह नेताम ,सुबरन सोरी, भेजो राम यादव ,डोमार सिंह नेताम,छविराम यादव ,गेनू राम यादव ,मेघनाथ यादव ,भरत यादव, हेमलाल ,खेमराज यादव, कुलेश्वर ,तुलाराम ,तुलसी सोम ,देवी सिंह सोरी, जलधर सोरी ,अमर सिंह ,रूपराम एवं हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे ।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!