
सिरसी के ग्रामीणों ने जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक पर लगाया राशि गमन करने का आरोप, थाने में की शिकायत।
भैयाथान:- विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सिरसी के ग्रामीणों ने जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक पर राशि गमन करने का आरोप लगाते हुये इस मामले की शिकायत झिलमिली थाने में किये हैं। साथ ही गमन की गई राशि को वापस दिलाते हुए दोषियों पर कार्यवाही करने की अपील ग्रामीणों ने किया है । ग्राम सिरसी निवासी मानसाय यादव ने अपनी शिकायत में बताया है कि सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक के द्वारा उसके खाते से जिसका क्रमांक 604015002328 से 10,700 रुपये व रामप्रसाद यादव के खाता क्रमांक 604015014742 से 22,380 रुपये आहरण कर लिया गया है । उंन्होने अपने शिकायत में आगे बताया है कि बैंक जाने पर किसानों का पास बुक प्रिंट नही किया जाता है और न ही उन्हें उनके खाते के बारे में कोई जानकारी दी जाती है।
एसडीएम से मिले ग्रामीण
सिरसी के ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत से भी मुलाकात किये और बताया कि बैंक प्रबंधक के द्वारा उनके पास बुक को प्रिंट नही कराया जाता और न ही लेन-देन की स्टेटमेंट दी जाती है जिसके कारण किसानों को उनके खाते के बारे जानकारी नही मिल पाती । ग्रामीणों के शिकायत पर एसडीएम ने तत्काल बैंक प्रबंधक को तलब किया और फटकार लगाते हुए तत्काल किसानों के पास बुक प्रिंट करने व बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने को कहा।
हमेशा सुर्खियों में रहा है,यह बैंक
कहने को तो जिला सहकारी बैंक किसानों का बैंक है , पर जमीनी स्तर पर यह बैंक दलालों का बैंक बन कर रह गया है। किसान बताते हैं कि हमे इस बैंक में लेंन -देन के लिए प्रतिदिन चक्कर लगाना पड़ता है कभी पैसा नही रहता, तो कभी पैसा देने का लिमिट बना दिया जाता है, साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड में कर्ज लेने के लिए प्रबंधक द्वारा विभिन्न प्रकार के नियमो का हवाला दिया जाता है। वहीं दलालों को इस बैंक में ससम्मान कुर्सी पर बैठाकर नियमों को ताक में रखकर उनका कार्य किया जाता है।
प्रबंधक पर लाखों रुपये गमन का है आरोप
सूत्र बतातें हैं कि जिला सहकारी बैंक भैयाथान में वर्ष 2020 में फसल बीमा योजना के तहत विकासखण्ड ओड़गी व भैयाथान के किसानों को वितरण करने के लिए बैंक को लगभग 33 लाख रुपये प्राप्त हुए पर उस वक्त के तत्कालिक प्रबंधक के द्वारा उक्त राशि को किसानों को वितरण न करके राशि को गमन कर लिया गया है। हालाकि जानकारों की माने तो इतने बड़े रकम को प्रबंधक ने अकेले गमन नही किया है अगर जांच की जाये तो विभाग के कई बड़े अधिकारी व रसूखदारों का भी नाम सामने आ सकता है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]