
यात्री बस दुबे एवं स्कॉर्पियो के बीच आमने सामने टक्कर आधा दर्जन घायल
घायलों को जयनगर पुलिस ने अंबिकापुर एवं बिश्रामपुर चिकित्सालय भेजा
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर- सूरजपुर से रायपुर जाने वाली दुबे यात्री बस एवं स्कॉर्पियो के आमने-सामने टक्कर से आधा दर्जन स्कार्पियो सवार लोग घायल हो गए।घायलों को अंबिकापुर एवं विश्रामपुर स्वास्थ्य लाभ के लिए भेजा गया। दो वाहनों आमने-सामने इस टक्कर में गनीमत यह रहा कि लोगों गंभीर हादसे होने के बाद भी मामूली चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर से रायपुर जाने वाली दुबे यात्री बस एवम स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 डीएन 7704 के बीच सिलफिली चन्दौरीडाँड़ तिराहा के पास आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें
स्कोर्पिओं में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिसे जयनगर पुलिस थाना के सउनि रघुवंशसिंह, वरुण तिवारी, आरक्षक विकास मिश्रा, कैलाश मौके पर पहुँचकर घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस व निजी साधनों से अम्बिकापुर व बिश्रामपुरअस्पताल भेजा । बताया जाता है कि रात्रि 9 बजे ग्राम चंदौरा के लोग किसी परिवारिक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे इसी बीच यह घटना घटित हो गई ।इस घटना का किसी अभी तक किसी ने जयनगर पुलिस थाना में शिकायत नहीं की है ।बीती रात 9 बजे बारिश होने के कारण आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर एवं मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर भेज दिया गया है घायलों का नाम अभी अपर्याप्त है।