
कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की जांच के लिए लगे हैं 30 हजार शिक्षक
कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की जांच के लिए लगे हैं 30 हजार शिक्षक
भोपाल: समय से परिणाम जारी हो पाए, इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के साथ उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने का कार्य भी 19 मार्च से जिला स्थित मूल्यांकन केंद्रों पर शुरू है।
मंडल ने 18 लाख विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने में करीब 30 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है, जो एक करोड़ 32 लाख उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने के कार्य करने में जुटे हैं। इसमें 12वीं की कापी जांचने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा। प्रत्येक मूल्यांकन केंद्रों पर धारा 144 लागू है।प्रत्येक जिले के समन्वयक संस्था में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मंडल मुख्यालय भोपाल स्थित कमांड कंट्रोल रूम से शिक्षकों द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने संबंधी कार्य की निगरानी कर रहा है। मूल्यांकन केंद्रों पर विशेषकर यह ध्यान दिया जा रहा है कि शिक्षक निर्धारित नियमों का अनुपालन करते हुए मूल्यांकन कर रहे हैं या नहीं।
इनका कहना है
जितने विषयों की परीक्षाएं संपन्न हो गई हैं, उनका मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया गया है। उसके आदर्श उत्तर तैयार कराकर विशेषज्ञों से एनालिसिस कराते हैं। जितने विषयों में त्रुटि पाई गई है, उनमें विद्यार्थियों को बोनस अंक दिए जा रहे हैं।
– शशिकांत बनोठ, सचिव माशिम।