
छत्तीसगढ़ में अब प्रति 1 एकड़ में 15 क्विंटल की जगह इतने क्विंटल धान बेच पायेंगे किसान
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में चल रहा बजट सत्र के कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। सीएम ने 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ के अन्नदाताओं के सशक्तिकरण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसलिए अब सरकार किसानों से 15 की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेगी। सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक पर अपने प्रस्ताव रखें। वहीं कवासी लखमा ने सदन में सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि किसान के बेटे हैं मुख्यमंत्री, इसलिए किसानों की आवाज सुनी।
इसके साथ ही सीएम बघेल ने कहा कि मड़वा में स्थापित पावर प्लांट देश का सबसे महंगा प्लांट है, जितनी जमीन जरूरत थी उससे तीन गुना ज्यादा जमीन ली गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि एक अप्रैल से आवासहीनों का सर्वे होगा जिन्हें क्रमबद्ध तरीके से आवास उपलब्ध कराया जायेगा। वहीं उज्ज्वला योजना और शौचालय का भी सर्वे होगा विपक्ष के लोग सहमत है कि नही बताएं। शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक योजना का लाभ दिया जा रहा है। पहले जहां बीमा योजना के लिए 2 से 3 साल लग जाते थे। लेकिन अब संग्राहकों को बीमा योजना का लाभ 2 से 3 माह में मिल जाता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा
जिला शक्ति में नवीन आत्मानंद स्कूल की स्थापना, बेमेतरा में भी स्वामी आत्मानंद स्कूल की स्थापना, रायपुर मेडिकल कालेज में 200 पदों की घोषणा की है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा की अजय जी अभी तक समझ नहीं पाए है कि राज्य सरकार का ऋण किस पर है। 82 हजार करोड़ रुपए कर्ज है, 1 लाख 21 हजार करोड़ का बजट है। कोरोना के बावजूद अर्थव्यवस्था के आकार में 56 फीसदी बढ़ोतरी हुई। कुल व्यय 2018 की तुलना में 2023-24 में राज्य का राजस्व 56 हजार 200 करोड़ अनुमानित है। पीएम आवास को लेकर सीएम ने कहा कि 18 लाख आवास के आंकड़े है। सर्वे के बाद जितने भी आंकड़े आयेंगे सबको बारी-बारी से पीएम आवास बनाकर देंगे।