
यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि रेल पटरियों पर नियमित करे पेट्रोलिंग- अभियंता सरवर खान
यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि रेल पटरियों पर नियमित करे पेट्रोलिंग- अभियंता सरवर खान
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर-यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल है पेट्रोलिंग में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ग्रीष्म काल में आप सुरक्षा के साथ ट्रैक की पेट्रोलिंग करें जिससे बकलिंग की समस्या यदि कहीं होती है तो उस पर तुरंत निजात पाया जा सके।
उक्त बातें सुरक्षा संगोष्ठी आयोजन के अवसर पर जागरूकता का विचार वरिष्ठ अनुभाग अभियंता बैकुंठपुर रोड सरवर खान ने कहीं। बैकुंठपुर कटोरा स्टेशन के मध्य ट्रैक के समीप आयोजित सुरक्षा संगोष्ठी में समस्त सुरक्षा से संबंधित 22 बिंदुओं पर पेट्रोलिंग में क्या करें, और पेट्रोलिंग में क्या नहीं करें, इस विषय पर उपस्थित कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जहां पर गिट्टी कम हो या मवेशियों का आना-जाना ट्रेस्पासिंग रहती हो, वहां आप सब पेट्रोलिंग के दरमियान विशेष ध्यान रखें। सन किंक, गांठ या रेल सटोरियों की स्थिति में बदलाव हो इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। कर्मचारियों ने संगोष्ठी में भाग लेते हुए अपने अपने अनुभव को साझा किया। दरी टोला, टाइगर हिल, बैकुंठपुर रोड, नगर, कटोरा, शिवप्रसाद नगर, सूरजपुर, करंजी, विश्रामपुर, कमलपुर, अंबिकापुर स्टेशन तथा अन्य स्टेशनों में कार्यरत कर्मचारी इस संगोष्ठी में भाग लिए। सुरक्षा संगोष्ठी सभा आयोजन का संचालन जूनियर इंजीनियर राजकिशोर चौधरी ने किया। इस अवसर पर अंबिकापुर सेक्शनल शीतल लाल, बैकुंठपुर सेक्शनल कृष्ण कुमार, जूनियर इंजीनियर विशेष प्रफुल्ल कुमार, सहित मुकदम विजय कुमार, शंकर साहू, प्रमोद यादव, कोशिश लाल, महादेव राम, सहित अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारी गण मौजूद रहे।