
स्वर्गीय शिवचनिया जयसवाल की स्मृति में 26 मार्च को विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
स्वर्गीय शिवचनिया जयसवाल की स्मृति में 26 मार्च को विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर – स्व शिवचनिया जायसवाल की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा 26 मार्च को ग्राम पंचायत भवन लटोरी में श्री बालाजी हॉस्पिटल के तत्वाधान में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बालाजी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की 11 सदस्यीय चिकित्सकों की टीम द्वारा विभिन्न रोगों से ग्रसित ग्रामीण मरीजों का परीक्षण व उपचार किया जाएगा।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बनारसी जायसवाल ने बताया कि ग्रामीणों को निशुल्क उपचार मुहैया कराने की मंशा से उनकी माता स्वर्गीय श्रीमती शिवचनिया जायसवाल की स्मृति में श्री बालाजी हॉस्पिटल के तत्वाधान में प्रथम चरण में ग्राम पंचायत भवन लटोरी में 26 मार्च को विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न होगा। लटोरी व आसपास के गांव के ग्रामीणों को शिविर का अधिक से अधिक लाभ मिल सके, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ग्रामीण मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार, काउंसलिंग के साथ मरीजों को निशुल्क दवा का भी वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अपनी माता की स्मृति में अन्य ब्लाकों में भी इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। इसी सूक्ति वाक्य को लेकर उनके द्वारा ग्रामीण मरीजों के निशुल्क उपचार का संकल्प लिया गया है।
शिविर में होंगे ये चिकित्सक,,,,
शिविर में बालाजी हॉस्पिटल के डॉ दीपक जायसवाल, मेडिसिन डॉक्टर मनीष चौरसिया न्यूरो, डॉक्टर अमीन कुरेशी ऑर्थो, डॉक्टर नेताजी गरड़ गैस्ट्रो, डॉक्टर ज्योति दुबे स्त्री प्रसुति रोग, डॉक्टर सुमाती गोयल नाक कान गला, डॉक्टर निशा वर्मा स्किन, डॉक्टर टीडी मखीजा कार्डियो, डॉक्टर कमलेश पटेल पीडियाट्रिक, डॉक्टर वेद प्रकाश नेत्र रोग एवं डॉ पंकज मोदनवाल डेंटल ग्रामीण मरीजों का उपचार करेंगे।