
नौकरी लेने आये अभ्यर्थी पहुंच गए हवालात.. : SSC की स्किल परीक्षा देने आये तीन परीक्षार्थी PATNA से गिरफ्तार..
patna:- कर्मचारी चयन आयोग(ssc) द्वारा आयोजित स्टेनोग्राफर की स्किल टेस्ट परीक्षा में तीन फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.तीनों की गिरफ्तारी पाटलिपुत्र से एक सेंटर से हुई है.मिली जानकारी के अनुसार इन अभ्यर्थियों ने गिरोह के माध्यम से रिटर्न परीक्षा में फोटो एडिट कर किसी दूसरे स्कॉलर को बैठाया था और परीक्षा पास की थी,पर स्किल टेस्ट परीक्षा में खुद पहुंच गए थे.संदेह होने पर जब जांच कराई गई तो पता चला कि तीनों ने फर्जीवाड़ा किया है.इसके बाद इनकी गिरफ्तारी कर ली गई है.तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और पुलिस मामला दर्ज कर इन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है.गौरतलब है कि स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट परीक्षा पटना में चल रही है. पटना में तीन सेंटर बनाया गया है जिनमें 5722 अभ्यर्थियों में से 3412 अभ्यर्थी स्किल टेस्ट परीक्षा में शामिल हुए हैं.