
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कल 2 मई को विद्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन का आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही/प्रदेश खबर रिपोर्टर/ बिश्रामपुर/ डीएवी पब्लिक स्कूल में एलकेजी बच्चों का प्रवेश ना मिलने से नाराज यूथ कांग्रेस सूरजपुर एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कल 2 मई को विद्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन का आयोजन किया है
सूरजपुर कलेक्टर को सौप गए ज्ञापन में सूरजपुर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक सिंह सोमू एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव कोनेन अंसारी ने उल्लेख किया है कि डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर के प्रबध समिति द्वारा बच्चों को शिक्षा से वंचित करने व उनके शिक्षा का मौलिक अधिकारों का हनन करने के विरोध में विद्यालय परिसर का 2 मई को घेराव प्रदर्शन किया ।जाएगा
ज्ञापन मे उल्लेख है कि डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर के प्राचार्य के द्वारा तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए एल.के.जी. के सैकड़ों बच्चों से प्रवेश हेतु एडमिशन फार्म भरवाया गया और महिनों बाद जब प्रवेश सूची जारी की गई तो उसने बिना संतोषजनक कारण बताये कई बच्चों का नाम प्रवेश सूची से गायब कर दिया गया। पूर्व में भी इसकी सूचना पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था किन्तु आज दिनांक तक जिला प्रशासन व डी.ए.व्ही. स्कूल बिश्रामुपर प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार की उचित पहल नही की गई। जिसके विरोध मे 2 मई को विद्यालय प्रबंधन द्वारा लॉटरी सिस्टम के माध्यम से रिक्त सीटों को भरने हेतु नई प्रवेश सूची जारी की जायेगी, जिसका हम पूर्ण जोर विरोध करते है।तत्काल लॉटरी सिस्टम को रोकते हुए जिन बच्चों का नाम प्रवेश सूची से गायब किया गया है उन सभी बच्चों का नाम प्रवेश सूची में शामिल किया अन्यथा 2 मई को सुबह 8 बजे डी.ए.व्ही. स्कूल बिश्रामपुर घेराव कर प्रदर्शन करने हेतु बाध्य होंगे।