
संजू रजक/ ब्यूरो चीफ/ अंबिकापुर/जिला कांग्रेस कार्यालय में 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का शहादत दिवस पर कांग्रेसियो ने श्रद्धा सुमन अर्पित की,कांग्रेसी नेताओं ने सर्वप्रथम स्व. गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं दूसरी ओर अम्बिकापुर के महापौर डॉ अजय तिर्की के द्वारा स्वर्गीय राजीव गांधी की शहादत दिवस पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में माक्स साबुन और फल मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ लखन सिंह को सौंपा है जिसे किचन के माध्यमों से मरीजों तक पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश अग्रवाल, इरफ़ान सिद्दीक़ी, डॉक्टर लालचंद यादव, ज़िला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजीव अग्रवाल, नगर निगम के पार्षद दीपक मिश्रा, आदर्श बंसल, ज़िला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष शिव शिवप्रसादहरी, नीतीश ताम्रकार, शेफ़ और डॉक्टर फ़्रैंकलीन टोप्पो उपस्तिथ रहे..!