
Ambikapur : अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए 3 नए मतदान केन्द्र…………..
अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए 3 नए मतदान केन्द्र…………..
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर अंतर्गत 3 नए मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर ने बताया है कि अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भट्ठापारा कुंडला सिटी में मतदान केन्द्र क्रमांक 126 प्राथमिक शाला मणीपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 131 प्राथमिक शाला तेंदूपारा तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 145 प्राथमिक शाला गंगापुरखूर्द को बनाया गया है।
कलेक्टर ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने संबंधित मतदान केन्द्रों में मतदाता जागरूकता के लिए आवश्यक प्रोफार्मा तैयार करने कहा है। संबंधित मतदान केन्द्र में मतदाता जागरूकता के लिए सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिए हैं। प्रत्येक बीएलओ एवं सुपरवाईजर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गठित करने के निर्देश दिए हैं। सुपरवाइजर के माध्यम से के सर्वेक्षण कार्य में लगातार पर्यवेक्षण कराने कहा है।
ज्ञातव्य है कि सर्वेक्षण कार्य को गुणवत्तापूर्वक कराने एवं आवश्यक दायित्व निभाने की समझाइश दी गई है। मतदाता जागरूकता सर्वेक्षण कार्य को दो माह के अंदर कराने के निर्देश दिए हैं। मतदाता सर्वेक्षण कार्य पूर्ण होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं।