
Ambikapur : पोषण पखवाड़ा में बताया गया मिलेट्स के फायदे……………..
पोषण पखवाड़ा में बताया गया मिलेट्स के फायदे……………..
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरबार के आंगनबाडी केन्द्र खुदीपारा में पोषण पखवाडा समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिलेट्स के प्रति लोगों में जागरूकता लाने विभिन्न मिलेट्स के तरह-तरह के व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित कर मिलेट्स के फायदे बताए गए।
कार्यक्रम में बताया गया कि वर्तमान जीवन शैली में जहां फास्ट फूड एवं जंक फूड से बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है वहीं इन व्यंजनों को अपनी रोज की जीवन शैली में अपनाकर एक निरोगी और स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। साथ ही रोज की जीवन में इनका महत्व बताते हुए इसे अपनी थाली में जरूर शामिल करने का संकल्प लिया गया। व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम सुनीता शर्मा, द्वितीय शबनम, तृतीय ममता पाण्डेय को मिला। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को संतावना पुरस्कार भी दिया गया।
कार्यक्रम में शामिल पूर्व सरपंच, उप सरपंच, परियोजना अधिकारी सरिता सिंह एवं सेक्टर सुपरवाईजर कमलेश यादव एवं अम्बिकापुर ग्रामीण की समस्त पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहीं।