छत्तीसगढ़राज्य

सरगुजा पुलिस के अभियान “फिट काप फिट सिटी” के तहत डुआथलान कार्यक्रम का हुआ आयोजन……

सरगुजा पुलिस के अभियान “फिट काप फिट सिटी” के तहत डुआथलान कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
कार्यक्रम मे 2 किमी की दौड़ एवं 10 किमी की साईकिल रन का हुआ आयोजन, महिलाओ एवं बच्चों का दिखा खासा उत्साह।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे पुलिस बल एवं आमनागरिको के लिए निरंतर आयोजित किये जाते हैं बहुआयामी कार्यक्रम।
नगर निगम कमिश्नर द्वारा कोविड के पश्चात आमनागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु शुरू किये गए अभियान की कि गई सराहना।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

अंबिकापुर -पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे सरगुजा पुलिस द्वारा सरगुजा पुलिस के अधिकारियो /कर्मचारियों एवं आमनागरिको के शारिरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृण करने के उददेश्य से “फिट कॉप फिट सिटी” कार्यक्रम का निरंतर संचालन किया जा रहा हैं, कार्यक्रम अंर्तगत समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किये जाते हैं इसी तारतम्य में आज दिनांक को डुआथलान कार्यक्रम का आयोजन कर गाँधी स्टेडियम मे 2 किमी की दौड़ एवं दौड़ पश्चात गाँधी स्टेडियम से 10 किमी की साइकिल रन की शुरुवात पुलिस अधीक्षक सरगुजा एवं नगर निगम कमिश्नर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

कार्यक्रम मे शामिल होने को लेकर महिलाओ, बच्चों, एवं वरिष्ठ नागरिकों मे भी खासा उत्साह देखने को मिला, स्वस्फूर्त नगर के आमनागरिक काफी संख्या मे कार्यक्रम मे भाग लिए साइकिल रन वाटर पार्क तक जाकर वापस गाँधी स्टेडियम आकर समाप्त हुई, साइकिल रन के पश्चात जुम्बा, योग प्रशिक्षित सदस्यों द्वारा कराया गया,साइकिल रन मे महिला वर्ग से प्रथम रोमा यादव, द्वितीय सीमा मरकाम,पुरुष वर्ग से प्रथम ऋतिक सिंह द्वितीय प्रकाश विश्वकर्मा,वरिष्ठ नागरिको मे प्रथम उमेश प्रताप एवं बच्चों मे प्रथम समर प्रताप द्वितीय आदित्य तृतीय शौर्य गुप्ता, पुलिस विभाग से प्रथम प्रियंका विश्वकर्मा ने अपनी जगह बनाई, सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा कार्यक्रम के उदबोधन मे कहा गया कि आज के समय मे कई व्यक्ति समय से पूर्व बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं, पहले एक आयु सीमा के पश्चात ही शारीरिक समस्याएं आती थी परन्तु अब कोई आयु सीमा नहीं रही, बच्चे, बुजुर्ग, युवा सभी की इम्युनिटी पर वर्तमान परिवेश का काफी असर पड़ा हैं, इसके लिए स्वयं को स्वस्थ्य रखकर स्वस्थ्य समाज के निर्माण मे हम सभी को योगदान देना होगा, आप सभी इस कार्यक्रम का लाभ उठाये और स्वस्थ्य दिनचर्या की शुरुवात करें।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

कार्यक्रम के दौरान नगर निगम कमिश्नर प्रतिष्ठा ममगई द्वारा अपने उदबोधन मे कहा गया कि हम सभी स्वस्थ्य रहना चाहते हैं लेकिन स्वस्थ्य दिनचर्या की शुरुवात अकेले करना थोड़ा मुश्किल होता हैं, पुलिस विभाग मे कठिन दिनचर्या होने के पश्चात भी इस प्रकार का आयोजन कर आमनागरिकों के स्वास्थ्य हेतु आगे आकर प्रशिक्षण, जुम्बा, साइकिलिंग, रनिंग आदि कार्यक्रम कराना निश्चित ही प्रशंसनीय हैं, कोविड के पश्चात सभी को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानिया हुई हैं, मैं निश्चित ही कह सकती हु इस कार्यक्रम से आमनागरिकों को लाभ प्राप्त हो रहा हैं।

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, अनुविभागिय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी, छात्र छात्राएं, महिलाये, बच्चे एवं काफी संख्या मे आमनागरिक शामिल रहे।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!