
हिंदू सर्व समाज द्वारा नगर बंद की अपील पर व्यापारियों ने सवफुर्त बन रखा अपनी दुकानें
हिंदू सर्व समाज द्वारा नगर बंद की अपील पर व्यापारियों ने सवफुर्त बन रखा अपनी दुकानें
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर/ छत्तीसगढ़ बेमेतरा सांप्रदायिक मारपीट से उपजे सांप्रदायिक दंगे में हिंदू युवक की जघन्य हत्या के खिलाफ हिंदू सर्व समाज द्वारा नगर बंद का आह्वान पर व्यापारियों ने स्वफूर्त नगर बंद रखा जिससे कर्फ्यू जैसा माहौल देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर के बेमेतरा में मुस्लिम समुदाय द्वारा घर में घुस कर 24 वर्षीय इंदु युवक को तलवार से जघन्य हत्या करने मौके पर पहुंची पुलिस जवानों को भी जख्मी किए जाने के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहीत हिंदूवादी संगठनों ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था ।इस आह्वान पर बिश्रामपुर की कालोनियों की दुकानों सहितसतपता,कूमदा,जयनगर,रेलवे स्टेशन , दतिमा के व्यापारियों ने अपनी दुकानें स्वफुर्त बंद रखा। बिश्रामपुर थाना प्रभारी के डी बनर्जी,जयनगर थाना प्रभारी थाना प्रभारी वरुण तिवारी,करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग पर मुस्तैद रहे ।।