
गरियाबंद छत्तीसगढ़_राज्य_सामाजिक_आर्थिक_सर्वेक्षण_2023

केशरी साहू /न्यूज रिपोटर/ गरियाबंद/ छत्तीसगढ़ राज्य सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण_2023 ,घर-घर दस्तक दे रहे सर्वेक्षण दल, दर्ज कर रहे लोगों की आवश्यक जानकारियां, ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण दल मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कर रहें सर्वे का कार्य


01 अप्रैल से राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में छत्तीसगढ़ राज्य सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया जा रहा है। इस हेतु जारी गाइडलाईन के अनुसार सर्वे दल गठित कर दिया गया है, सुपरवाइजर नियुक्त कर प्रगणकों का प्रशिक्षण जारी है। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक सर्वे पूर्ण किया जाना है, समय-सीमा का ध्यान रख सर्वेक्षण सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय अधिकारी फील्ड में जाकर स्वयं सर्वेक्षण की मॉनिटरिंग करें।












