छत्तीसगढ़बेमेतराराज्य

साजा में चलेगी कमल की कलम, अधिकारी जनहित के कार्यों को दे तवज्जों – ईश्वर साहू

साजा में चलेगी कमल की कलम, अधिकारी जनहित के कार्यों को दे तवज्जों – ईश्वर साहू

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

बेमेतरा – छत्तीसगढ़ सरकार के विधानसभा साजा विधायक ईश्वर साहू ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय साजा के जनपद कार्यालय सभागार में आयोजित प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक को संबोधित करते हुए समीक्षा बैठक में कहा कि अब अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शासन की मनसा अनुसार कार्य करना होगा, जनता के लिए शासकीय योजनाएं सरकार तैयार करती हैं लेकिन निरंतर शिकायतें आ रही हैं कि उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं, जो चिंतनीय विषय हैं। अब तक जो हुआ सो हुआ लेकिन अब कमल की सरकार छत्तीसगढ़ में बन गई हैं और साजा में जनता ने मुझे इस सरकार का हिस्सा बना दिया हैं, मेरी अपेक्षा हैं जन भावनाओं के अनुसार सरकारी तंत्र कार्य करें। जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे यही सरकार की उद्देश्य हैं। मेरे कार्यकर्ता बहुत ही सभ्य और सज्जनशील है वे जनता के कार्यों के लिए आपके पास आए तो उनका कार्य प्रमुखता के साथ होना चाहिए साहू ने कहा कि पूर्व सरकार के जनप्रतिनिधियों की तरह डर भय निर्मित करना मेरी आदत में नहीं हैं, लेकिन जनता की उपेक्षा मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब साजा में सट्टा, जुआ, अवैध शराब बिक्री नहीं चलेगी, ऐसे कार्य करने वालों के साथ किस तरह निपटना है वह अधिकारी समझे। उन्होंने यह भी कहा कि अब शासन तंत्र अपनी पूर्व की मानसिकता को बदल ले और सरकार की मनसा अनुसार चलें। इस दौरान उन्होंने शासकीय योजनाओं एवं विकास कार्य से संबंधित विभिन्न अधिकारियों की कार्य योजना को जाना।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

साहू ने कहा कि अब साजा में विकास कार्यों को अंजाम दिया जाएगा, इसमें प्राथमिकता मुझे तय करनी हैैं। जनता के अनुरूप और उनकी अपेक्षाओं पूर्ति हो सकें, इस दिशा में मेरा कदम बढ़ेगा बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि अधिकारी और जनता के बीच सही संवाद हो, कार्यकर्ताओं की शिकायत ना हो, क्योंकि कार्यकर्ता संगठन की एक कड़ी हैं।

बैठक में साजा एसडीएम विश्वास राव मस्के, गोवेन्द्र पटेल जिला पंचायत सभापति, मूलचंद शर्मा भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा सदस्य, नथमल कोठारी, बल्लू साहू मंडल अध्यक्ष, ईश्वर पटेल, ज्वाला सिंह राजपूत, हरिशंकर टावरी, मनोज वर्मा अधिवक्ता, रोहित सिंह राजपूत, प्रेमलाल वर्मा, हीरालाल साहू, परमेश्वर वर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष बेमेतरा, लोकनाथ पटेल सहित अधिकारी कर्मचारी एवं थाना प्रभारी साजा, तहसीलदार साजा अंबर गुप्ता, रमेश शर्मा अनुभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, उमाकांत सुकदेवे अनुभागीय अधिकारी जल संसाधन, प्रकाश मेश्राम जनपद सीईओ, रविंद्र रतन बंजारे अनुभागीय अधिकारी आरईएस, टीकम वर्मा पंचायत इंस्पेक्टर मौजूद रहें।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!