गोपाल सिंह विद्रोही /प्रदेश खबर /प्रमुख छत्तीसगढ़/जानकारी के अनुसार भाजपा नेता ललित गोयल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में कोविड जांच वैक्सीनेशन कराने पहुंचे लोगों को बैठने की व्यवस्था व छाया न होने पर ऐसे में भाजपा नेता ललित गोयल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विश्रामपुर में आए हुए लोगो के लिए छाया के लिए टेंट ,बैठने के लिए कुर्सियां की व्यवस्था कराई । स्थानीय अग्रवाल सभा विश्रामपुर के कोषाध्यक्ष ललित गोयल ने मरीजों को तेज धूप से बचाव के लिए टेंट और कुर्सियों की व्यवस्था कराने के पश्चात खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह से संपर्क कर जल व्यवस्था कराए जाने के लिए अनुमति चाहिए परंतु डॉ सिंह ने यह कहते हुए अनुमति प्रदान नहीं की अभी संक्रमण का तेजी से बढ़ता हुआ प्रकोप चल रहा है ऐसे में जल पीने के लिए ज्यादा है हाथ का उपयोग लोग करेंगे जिससे संक्रमण का खतरा ज्यादा रहेगा । उल्लेखनीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विश्रामपुर में नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से से बड़ी संख्या में लोग कोविड जांच एवं वैक्सीनेशन के लिएके लिए पहुंचते हैं तथा लंबी लंबी कतार लगाकर अपने समय का प्रतीक्षा करते हैं। कतार लगाकर इस चिलचिलाती धूप में प्रतीक्षा करते लोगो पर ललित गोयल की नजर पड़ी तो उन्होंने टेंट एवं कुर्सी की व्यवस्था तत्काल कीछाया एवम बैठने की व्यवस्था न होने के कारण लंबे समय तक धूप में खड़े हो कर अपनी बारी का इंतजार लोगो को करना पड़ता है जो अब टेंट कुरसेला जाने से लोगों की राहत मिलेगी।




Related Articles

CRIME NEWS: रायपुर में 1 करोड़ की हेरोइन के साथ 9 तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन उजागर
6 hours ago

CG Ration Card : राशन कार्डों की जांच होगी, इतने हजार हितग्राही बिना आधार के ले रहे राशन…..
8 hours ago

जब रास्ते में मिला घायल, तो कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने रोक दिया काफिला, खुद की गाड़ी से भिजवाया अस्पताल
8 hours ago

राजिम मेला को मिलेगा नया रूप: 20 करोड 23 लाख की लागत से विकसित होंगे स्नान घाट, प्लेटफार्म और आरती स्थल
9 hours ago

बस्तर की सिंचाई क्षमता को मिलेगा नया जीवन: कोसारटेडा परियोजना के मुख्य नहर के जीर्णाेद्धार हेतु 41 करोड़ 32 लाख रुपए की स्वीकृति….
11 hours ago
Check Also
Close