
आम जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरगुजा पुलिस द्वारा सार्वजनिक रूप से शराब पीने वालों पर की गई कार्यवाही।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा शासकीय शराब दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में शासकीय शराब दुकानों का किया गया निरीक्षण।
सरगुजा पुलिस कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में शासकीय शराब दुकानों के सामने और आस पास, लोगो द्वारा सार्वजनिक रूप से शराब पीने की शिकायतें आम जनता से लगातार प्राप्त हो रही थी, जिससे आम नागरिकों को परेशानियों का सामना उठाना पड रहा था।
जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर शासकीय शराब दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण करने एवं विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं गठित विशेष टीम द्वारा शासकीय शराब दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया,एवं कार्यवाही के दौरान शासकीय शराब दुकान के संचालकों को दुकान के आसपास लोगों को शराब पीने से मना करने हेतु निर्देशित किया गया, सार्वजनिक रूप से शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई, एवं शराब दुकान के आसपास अवैध चखना सेंटर पर भी विधिवत कार्रवाई की गई,पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा यह कार्यवाही लगातार जारी रखने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
शासकीय शराब दुकानों के निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक कामता सिंह दीवान रक्षित निरीक्षक जयराम चरमाको, उप निरीक्षक विजय दुबे, पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।