
मोर आवास मोर अधिकार को रायपुर में गति देने भाजपा ने की वार्डों में नुक्कड़ सभाएं
रायपुर। मोर आवास मोर अधिकार योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के हित में जिला भाजपा आने वाले दिनों में एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी करने जा रही है। इस संबंध में रायपुर शहर जिला द्वारा जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में राजधानी के सभी 70 वार्डों बिरगाव नगर निगम के 40 वार्ड और ग्रामीण क्षेत्र के 14 गांव में व्यापक आंदोलन हेतु कार्यक्रम किए जा रहे हैं। मोर आवास मोर अधिकार के प्रभारी अमरजीत छाबड़ा, सह प्रभारी खेंम कुमार सेन, जितेंद्र गोलछा ने बताया कि सभी वार्डों में नुक्कड़ सभाएं कर प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राहियों से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम फार्म भरवाए जा रहे है।
इस अवसर पर आज 24 वार्डों और 6 गांव में स्टॉल लगाकर स्थानीय वंचित हितग्रहियों से 2 हजार से अधिक आवेदन भरवाएं गए। कार्ययोजना अनुसार शहर जिले के हजारों वंचित हितग्राहियों के बीच सभी पार्षद, छाया पार्षद, नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से पहुंचे एवं स्टाल लगाकर वंचित हितग्राहियों से आवेदन भरवाया।