गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर /प्रमुख छत्तीसगढ़/विश्रामपुर थाना अंतर्गत करंजी चौकी के तहत आने वाले ग्राम करंजी के कुकुर बोता घाट के समीप रिहंद नदी नदी घाट के पास पानी में तैरते अज्ञात व्यक्ति की सड़ी गली लाश मिली। जिसकी सूचना समीप में ही खेती बड़ी करने वाले बरम रजवाड़े ने चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी को दी सूचना पर चौकी प्रभारी श्री गोस्वामी मौके पर जाकर आवश्यक जांच कर पंचनामा करवाई में लगे हैं। अज्ञात युवक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताया गया है ।नीला फुल बाह का कमीज एवं चड्डी पहना है।लाश पूरी तरह से सर गल गई है। लगभग 6 दिनों से पानी में रहने से सड़ने की बात कही जा रही पुलिस जांच उपरांत कुछ नतीजे पर पहुंचने के बाद ही कहने की स्थिति में होगी।