
खरोरा के ज्योतिषाचार्य पंडित धनंजय शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में यह ग्रहण नहीं दिखने के कारण अमान्य होगा।
26 मई को पूर्ण चन्द्र ग्रहण छत्तीसगढ़ में अमान्य
26 मई को पूर्ण चन्द्र ग्रहण छत्तीसगढ़ में अमान्य
बुद्ध पूर्णिमा 26 मई को पूर्ण चंद्रग्रहण है। यह भारत के उत्तर पूर्वी भाग, असम ,पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के कुछ भाग में दिखाई देगा शेष भारत में यह दृश्य नहीं होगा ।इसलिए जहां ग्रहण नहीं दिखाई देगा वहां न मंदिर बंद होंगे और ना ही अन्य धार्मिक परंपराओं का पालन किया जाएगा ।
खरोरा के ज्योतिषाचार्य पंडित धनंजय शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में यह ग्रहण नहीं दिखने के कारण अमान्य होगा। 2021 में कुल 4 ग्रहण है और चारों भारत में दिखाई नहीं देंगे ।26 मई के बाद 10 जून को सूर्य ग्रहण ,19 नवंबर को खग्रास चंद्रग्रहण ,तथा 14 दिसंबर को खग्रास सूर्य ग्रहण होगा ।पण्डित जी के अनुसार 26 मई को चंद्रग्रहण दोपहर 2:16 से शुरू होगा क्योंकि भारत में इस समय दिन होने के कारण यह दिखाई नहीं देगा ।इसका समापन शाम 7:21 पर होगा यह ग्रहण उत्तर पूर्वी भाग पश्चिम बंगाल उड़ीसा में कुछ देर के लिए ही दृश्य होगा ।पंडित जी के अनुसार ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देने के कारण न तो इसका सूतक पालन होगा और ना ही मोक्ष होने पर दान पुण्य किया जाएगा। जहां ग्रहण दिखाई देता है वहां सूतक और मोक्ष के बाद स्नान दान का महत्व रहता है
।ज्योतिषी धनंजय शर्मा बताते हैं मकर शनि के स्वयं के स्वामित्व की राशि है शनि वक्री तो होगा पर वह पीछे होकर धनु में नहीं जाएगा मकर राशि में ही रहेगा 11 अक्टूबर को फिर वह मकर राशि में ही मार्गी हो जाएगा। 140 दिनों तक शनि वक्री रहेगा और वह श्रवण नक्षत्र में गोचर करेगा।
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट…….