
*टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर स्काउट गाइड रोवर रेंजर की भागीदारी*
खरोरा:—– 25 मई 2021 को आदरणीय श्री सुरेश शुक्ला जी जिला मुख्य आयुक्त जिला संघ रायपुर एवं श्री अशोक नारायण बंजारा जी जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के मार्गदर्शन में स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वार द्वार जाकर टीकाकरण का के लिए अलख जगाने का कार्य कर रहे हैं उसी तारतम्य में भरत देवांगन शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय खरोरा विकासखंड तिल्दा की स्काउट गाइड रोवर रेंजर अपने उप प्राचार्य श्री हरीश कुमार देवांगन जी एवं सुश्री शाहिना परवीन जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड के अगुवाई में रेंजर कुमारी नीतू वर्मा लोगों को हाथ धुलाई मास्क अनिवार्यता एवं दीवारों पर कोरोनावायरसकर बचाव है लिए टीकाकरण जागरूकता हेतु वॉल पेंटिंग के माध्यम से सुलेख लिखकर लोगों को टीकाकरण के प्रति भ्रांति को दूर कर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं इनके इस कार्य को पूरे नगर पंचायत खरोरा अपना रहे हैं एवं अधिक से अधिक लोग टीकाकरण के लिए जा रहे हैं इनकी इस अनोखी पहल के लिए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ रायपुर परिवार बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर की भागीदारी
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट……