
सोलर पंप का एंगल काटकर जल आपूर्ति ठप करने वाले आरोपियों को विश्रामपुर पुलिस ने 12 घंटे मे धर दबोचा
सोलर पंप का एंगल काटकर जल आपूर्ति ठप करने वाले आरोपियों को विश्रामपुर पुलिस ने 12 घंटे मे धर दबोचा
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -सोलर पंप के पानी टंकी के पिलर काटकर चोरी करने वाले शातिर चोरों को माल सहित पकड़ने में बिश्रामपुर पुलिस को सफलता मिली है ।
जानकारी के अनुसार 18 नवंबर की रात्रि अज्ञात चोरों ने नगर से सटे ग्राम सतपता के चीटकी पारा के पानी टंकी की पिलर काटकर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले जिससे ग्राम में पेयजल का हाहाकार मच गया जिसकी शिकायतको ग्राम पंचायत सतपता का पंच चंदन सिंह बिश्रामपुर थाना दी।
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि ग्राम सतपता चिटकी पारा में लगे सोलर पंप के पानी टंकी के पिलर का लोहे का एंगल 19 नग का अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली है । पुलिस शिकायत पर अपराध क्रमांक 248/22 धारा 379 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया साथ ही आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबिर तैनात किया गया जिसके जरिए मुखबिर सूचना मिला की संदीप तिग्गा और विजय सिंह दोनों संदिग्ध रूप से घटना दिनांक के रात्रि में ग्राम सतपता में घूम रहे थे कि दोनों संदेहियों को पकड़ कर थाने लाकर पूछताछ किया गया जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया साथ ही एंगल को पलाश की मदद से खोलकर आपस में बांट लेना बताएं कि आरोपियों के मेमोरेंडम के आधार पर 15 एंगल संदीप तिग्गा पिता ऑस्कर तिग्गा उम्र 38 वर्ष निवासी जेएमक्यू कॉलोनी विश्रामपुर तथा 4 एंगल विजय सिंह उर्फ बाउ पिता ननका राम उम्र 22 वर्ष निवासी शिवनंदनपुर के कब्जे से जप्त कर उन्हें गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है। पुलिस के गिरफ्त में आए दोनों आरोपी शातिर चोर तथा दर्जन से ऊपर मामलों में कई बार जेल जा चुके बाहर हाल इस कार्यवाही में में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक के.डी. बनर्जी ,प्रधान आरक्षक राम निवास तिवारी, इंद्रजीत सिंह, विकास सिंह, आरक्षक बिहारी पांडेय, उमेश राजवाड़े, रवि शंकर पांडे, अपिल चौधरी, विजय साहू आदि की भूमिका सराहनीय रही जिन की सक्रियता से 24 घंटे के अंदर चोर पकड़े गए।







