
सुकमा : कुपोषण दूर करने कारगर साबित होगी मिलेट फसल-कलेक्टर
फसलों को बढ़ावा देने दो दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण
जिले के किसानों को मिलेट फसलों के प्रति रुचि बढ़ाने और उनके लाभों से अवगत कराने के लिए कृषि विभाग द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों की दो दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर हरीश एस. ने बताया कि पिछले वर्ष जिले में कुपोषण की दर लगभग 34 फीसदी थी, यह मिलेट फसल कुपोषण को दूर करने में कारगर साबित होगी। मिलेट फसलों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने जिले के किसानों को इसके लाभों की जानकारी देकर प्रोत्साहित करने के लिए कहा। प्रशिक्षण में उपस्थित विशेषज्ञों ने मिलेट फसलों से संबंधित आवश्यक जानकारियां दी। इसके अलावा उन्होंने किसानों को प्रोत्साहित करके मिलेट फसलों की अधिक पैदावार के संबंध में समय-समय पर मार्गदर्शन और प्रशिक्षण देने की बात कही। इस प्रशिक्षण में कृषि विभाग उपसंचालक प्रवीण बघेल, आत्रेय कर्महे फेलो सुकमा, अरपण कुमार दास प्रशिक्षक ट्रिफ, रायपुर सहित अन्य उपस्थित थे।












