
कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गोधन न्याय योजना की प्रगति की समीक्षा
बालोद, 13 जून 2021कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, इसकी प्रगति में तेजी लाएॅ। गोधन न्याय योजना की प्रगति में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। श्री महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के एन.आई.सी. कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विकासखण्डवार और नगरीय निकायवार गोधन न्याय योजना की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने विकासखण्डवार और नगरीय निकायवार गोधन न्याय योजना के तहत् क्रय किए गए गोबर की मात्रा, वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन तथा विक्रय की जानकारी ली।
कलेक्टर ने कहा कि गौठानों में तैयार वर्मी कम्पोस्ट का पैकेजिंग कर सोसायटी के माध्यम से विक्रय कराना सुनिश्चित करें। वर्मी कम्पोस्ट की पैकेजिंग के लिए पर्याप्त बोरी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट को सुरक्षित स्थान पर रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि गौठानों में क्रय किए गए गोबर का शतप्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी 20 जून तक गौठानों में शेष बचे गोबर का निराकरण कर लिया जाए।
कलेक्टर ने बताया कि शासन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय मूल्य दस रूपए प्रति किलोग्राम तथा उच्च जैविक विशेषता वाले सुपर कम्पोस्ट का विक्रय मूल्य छह रूपए प्रति किलोग्राम की दर निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट के अतिरिक्त अन्य आजीविका मूलक गतिविधियॉ संचालित करें। जिससे स्वसहायता समूह की सदस्य अतिरिक्त आमदनी अर्जित कर आर्थिक रूप से सशक्त हो सके। कलेक्टर ने कहा कि गौठानों को आत्मनिर्भर बनाएॅ। उन्हेांने समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया कि किसानों की मॉग के अनुरूप वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय करें। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट फसलों के लिए उपयेागी है, किसानों को वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग हेतु प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय के एन.आई.सी कक्ष में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा जनपद पंचायतों के स्वान कक्ष में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी आदि मौजूद थे।