
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
गड्ढे को भरवाने के लिए कीचड़ में बैठीं कांग्रेस विधायक, काम प्रारंभ होने पर खत्म किया धरना
झारखंड: गड्ढे को भरवाने के लिए कीचड़ में बैठीं कांग्रेस विधायक, काम प्रारंभ होने पर खत्म किया धरना
गोड्डा, 21 सितंबर/ झारखंड में गोड्डा जिले के महगामा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय सिंह बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 133 पर बने गड्ढे में जमा बरसाती पानी और कीचड़ के बीच बैठ गईं।.
उन्होंने वहां जमी कीचड़ से स्नान किया केन्द्र सरकार व स्थानीय भाजपा सांसद पर जानबूझ कर राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत न करवाने का आरोप लगाया। साथ उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने की अपील की।.