छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

आमगांव खदान परिसर के बाहर बड़ा हादसा

आमगांव खदान परिसर के बाहर बड़ा हादसा

ट्रेलर ने 2 लोगों को कुचला एक की मौत एक घायल

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर/एसईसीएल बिश्रामपुर आमगांव ओपन कास्ट खदान परिसर से तीन सौ मीटर की दूरी स्थित होटल के समीप बैठे ट्रक ड्राइवर को अनियंत्रित ट्रेलर ने कुचल दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि होटल संचालक का बुजुर्ग पिता बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें उचित इलाज हेतु अंबिकापुर जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । घटना बीती रात 7.45की है।

जानकारी के अनुसार एसईसीएल आमगांव क्षेत्र परिसर के बाहर स्थित चमन लाल होटल के समीप दर्दनाक हादसा हो गया है जहां कोयला लोड ट्रेलर के चपेट में आने से एक 40 वर्षीय ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है वही 65 वर्षीय होल व्यवसाई वृद्ध गंभीर रूप से घायल गया है
बीती रात 7 .45 बजे आमगांव खदान के मुख्य गेट से 300 मीटर स्थित चमन लाल होटल से सटे मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया।कोयला लोड ट्रेलर क्रमांक यु पी 62 बीटी 1867 का चालक अपने वाहन से नियंत्रण खो बैठा और खदान के मुख्य गेट के 300 मीटर की दूरी पर स्थित होटल में चाय पी रहे अन्य ट्रक के चालक अनिल साहू पिता मोतीराम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी बिरवान थाना रंका जिला गढ़वा को रौंदते हुए, स्थानीय निवासी एवम होटल व्यवसायी दयाराम पिता बाली राम उम्र 65 वर्ष को अपने चपेट में ले लिया ।अनिल साहू ट्रक के नीचे आ गया इसकी दर्दनाक मौत हो गई जबकि ट्रक के पिछले हिस्से दयाराम को गंभीर चोट आई है। वृद्ध होटल व्यवसायी को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सूरजपुर से केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर तथा यहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात जीवन ज्योति अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। मृतक चालक का पीएम करा कर केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर मरचूरी मैं रखा गया है उनके परिजनों को आने की प्रतीक्षा की जा रही है ।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

इस संबंध मे ग्रामीणों ने बताया कि वाहन चालक अपने ट्रेलर के नियंत्रण खो बैठा तथा खदान परिसर कि बाहर एक घर के अहाता को तोड़ते हुए बाड़ी में जा घुसी । यदि ट्रेलर मकान से लगे होटल में भूल जाती तो एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल होते या मौत के आगोश में समा जाते। ट्रेलर में होटल में काम कर रहे एक व्यक्ति का स्प्लेंडर बाइक को कुचल दिया जिससे परी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । घायल दयाराम आमगांव खदान में कैटेगरी 1 के पद पर कार्यरत भृत्य चमन लाल का पिता है जो होटल चलाता था।
नाराज ग्रामीणों ने कोयला उत्पादन रोकने किया प्रयास
इस संबंध में नाराज कुछ ग्रामीणों ने सालही सरपंच राजेंद्र प्रसाद सिंह की अगुवाई में घायल एवं मृतक की मुआवजा की मांग को लेकर मार्ग में लकड़ी रखकर रास्ता एवं परिवहन रोकने का प्रयास किया। इन ग्रामीणों ने घायल एवं मृतक परिजनों को परिवहन कंपनी एवं एसईसीएल से मुआवजा प्रदान करने की मांग कि जिन्हें थाना प्रभारी रामानुजनगर, सब एरिया मैनेजर महेश चौधरी, खान प्रबंधक ए के भोई,एस एस रात्रेय, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी पार्थ घोष आदि ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रास्ता साफ कराया तब जाकर उत्पादन प्रारंभ हुआ।

Akshay Dubey

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!