
आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
बेमेतरा – जिला पुलिस के द्वारा एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का शुभारम्भ किया गया जिसे समाधान नाम दिया गया हैं। इस नंबर पर आम नागरिकों के द्वारा कभी भी अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता हैं। एक व्यक्तिय से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि थाना दाढी क्षेत्र के नवागांव कला में अवैध रूप से शराब बिक्री एवं चौकी देवकर क्षेत्र के ढाबा में अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने एवं चौकी कंडरका ग्राम हसदा का रहने वाला शत्रुहन धीवर शराब पीकर आये दिन गली मुहल्ला में गाली गुप्तार कर हंगामा करता हैं। समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान सेल प्रभारी एवं थाना दाढी एवं पुलिस चौकी देवकर, कंडरका प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी बेमेतरा एवं बेरला के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही हैं। बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 18 जून को पुलिस थाना दाढी क्षेत्र के ग्राम नवागांव कला में पहुंच कर शिकायत के अधार पर चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने पर आरोपी प्रीतोष सिंह पिता रमेश सिंह उम्र 27 साल साकिन नवागांव कला थाना दाढी जिला बेमेतरा के पास से 22 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती करीबन 1760 रूपये एवं बिक्री रकम 200 रूपये कुल जुमला 1960 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट के तहत तथा पुलिस चौकी देवकर क्षेत्र के ढाबा में लोगों को अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने पर आरोपी संतोष गुप्ता पिता बनारसी गुप्ता उम्र 40 साल साकिन दारगांव हाल देवकर पुलिस चौकी देवकर जिला बेमेतरा के विरुद्ध धारा 36 (c) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं। वहीं ग्राम हसदा पहुंच कर उक्त शिकायत के अधार पर पुलिस चौकी कंडरका स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी शत्रुहन धीवर पिता गोलूराम धीवर उम्र 55 साल निवासी हसदा के खिलाफ धारा 151/107, 116 जाफौ के तहत वैधानिक कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।उपरोक्त कार्यवाही में समाधान सेल एवं थाना दाढी एवं पुलिस चौकी देवकर, कंडरका स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।