छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर

दस्तावेज सत्यापन हेतु अम्बिकापुर जनपद में बना 22 क्लस्टर

अम्बिकापुर : दस्तावेज सत्यापन हेतु अम्बिकापुर जनपद में बना 22 क्लस्टर

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

बेरोजगारी भत्ता हेतु भरे गए आवेदनों व दस्तावेजां का सत्यापन हेतु अम्बिकापुर जनपद में 22 क्लस्टर बनाये गए है। एक कलस्टर में जनसंख्या अनुसार ग्राम पंचायतों को शामिल करते हुए क्लस्टर बनाया गया है जहां अवेदक की उपस्थिति में सत्यापन दलों द्वारा आवेदन व दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

अम्बिकापुर जनपद के हाईस्कूल घंघरी क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत घंघरी, कंचनपुर व बकना खुर्द, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसा अंतर्गत ग्राम पंचायत करमहा, भफौली व भिट्टीखुर्द, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलिबाखुर्द अंतर्गत ग्राम पंचायत मेण्ड्राखुर्द, खलिबा, चठीरमा, डिगमा व बलसेडी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरगंवा अंतर्गत ग्राम पंचायत सकालो, सरगंवा व कुल्हाड़ीडीह, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असोला अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुरकला, असोला, रजपुरीखुर्द, रनपुरखुर्द,मलगंवाखुर्द व देवगढ़, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय खखैरबार, अंतर्गत ग्राम पंचायत कांतिप्रकाशपुर, मानिकप्रकाशपुर, श्रीगढ़ व बधियाचुंआ, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कतकालो अंतर्गत ग्राम पंचायत खाला, सोहगा, बकालो, कंठी व कतकालो, हाईस्कूल अजिरमा अंतर्गत ग्राम पंचायत ठाकुरपुर, बिशुनपुरखुर्द, भगवानपुरखुर्द व अजिरमा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरी अंतर्गत ग्राम पंचायत, सपना, फतेहपुर, रनपुरकला व सुखरी, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मेण्ड्राकला अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडेसा, जोगीबांध, उदयपुरढाब व मेण्ड्राकला, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चिताबहार, सराईटिकरा, नवाबान्ध व रामपुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करजी अंतर्गत ग्राम पंचायत करजी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकिरमा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोल्डिहा, बकिरमा, बांकीपुर, हर्राटिकरा, केशवपुर व थोर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुंदरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत लब्जी, सुंदरपुर, जगदीशपुर, माझापारा व भिट्टीकला, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सखौली अंतर्गत ग्राम पंचायत पोडिपा, मोहनपुर, कुबेरपुर, रेवापुर, तिहपटरा, आमादरहा व सखौली, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरिमा अंतर्गत ग्राम पंचायत किशुननगर, दरिमा, महुआटिकरा व छिंदकालो, हाईस्कूल करेया अंतर्गत ग्राम पंचायत लिबरा, ससकालो, बरगई व करेया, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवानगर अंतर्गत रकेली, खजूरी, नवापाराकलां, कुम्हरता व नवानगर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ादमाली अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगवां, बड़ादमाली, नानदमाली, पम्पापुर, हाई स्कूल पोड़ीकला अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्रा, अडचि, टपरकेला, पोड़ीकला, कुनियाकला व सोनबरसा, हाई स्कूल नावापाराखुर्द अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटेया, नावापाराखुर्द, भालूकछार, हाई स्कूल पोड़ीखुर्द अंतर्गत ग्राम पंचायत बरढोढ़ी, परसोडी खुर्द व पोड़ीखुर्द शामिल हैं।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!