
राज्य
लोहरदगा में खेत में करंट लगने से किसान की मौत
लोहरदगा में खेत में करंट लगने से किसान की मौत
लोहरदगा, झारखंड के लोहरदगा जिले के सदर थानाक्षेत्र के भठखिजरी गांव में खेत में पानी का पटवन कर रहे एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक किसान की पहचान भठखिजरी निवासी दानियल मिंज के पुत्र विलियम कुजूर (40 साल) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि विलियम कुजूर अपने खेतों में पानी पटवन के लिए गया था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया।.